Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपैदल चलने वाले प्रवासियों को गाड़ी से छोड़ा जाये घर

पैदल चलने वाले प्रवासियों को गाड़ी से छोड़ा जाये घर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर प्रतिनिधि) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें जनपद की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा| उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि किसी भी प्रवासी को पैदल चलता देख उसके लिये गाड़ी की व्यवस्था कराकर घर तक छोड़ा जाये|
डीएम-एसपी ने गूजरपुर पमारान बदायू बॉडर एवं बरेली बॉडर का निरीक्षण कर जायजा लिया| इस दौरान डीएम नें मार्ग में पैदल जा रहे प्रवासियों को देखकर गाड़ी रोंककर उनसे जानकारी ली| डीएम ने उप जिलाधिकारी अमृतपुर विजेन्द्र कुमार से तत्काल भोजन कराकर वाहनों से प्रवासियों को घर तक छुड़वाने के निर्देश दिए।
डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रवासियों को पैदल न चलने दिया जाये। जहां भी पैदल चलते प्रवासी मिलें उन्हे रोक कर गुणवत्ता पूर्ण भोजन कराकर उन्हे वाहनों से घर छुड़वाया जाये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments