:(नगर प्रतिनिधि) ई-रिक्शा चालक नें परिवार कलह के चलते फांसी लगाकर जान दे दी| जिससे परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें जाँच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिर्राबाग़ निवासी 26 वर्षीय सूरज उर्फ़ कृष्ण कुमार कुशवाह पुत्र रामसेवक ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता था| शुक्रवार की दोपहर वह शराब के नशे में घर आया और उसका माँ सुनीता आदि से विवाद हो गया| जिसके बाद सूरज घर में गया और टीन के लोहे के इंगल में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| कुछ देर बाद जब सूरज की माँ सुनीता और पत्नी आशादेवी जब उसे देखने गये तो उसका शव फांसी पर झूलता मिला|
जिसके बाद कोहराम मच गया| उसके शव को नीचे उतारा गया| सूचना मिलने पर सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, कादरी गेट चौकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी नें मौके पर जाकर पड़ताल की| चौकी इंचार्ज ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
ई-रिक्शा चालक ने घर में फांसी लगाकर दी जान
RELATED ARTICLES