Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसातनपुर मंडी में 25 आढतियों के लिए गये कोरोना सैम्पल

सातनपुर मंडी में 25 आढतियों के लिए गये कोरोना सैम्पल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आलू मंडी में आकार सैम्पल लिये|
शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर आलू मंडी में नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य के नेतृत्व में मेडिकल टीम 108 एम्बुलेंस से पंहुची| जिसके बाद टीम ने सातनपुर आलू मंडी, गल्ला मंडी और सब्जी मंडी के 25 आढतियों के सैम्पल लिये| सभी को पहले सोशल डिस्टेंसिंग में कुर्सियों पर बैठाया गया| जिसके बाद टीम ने पीपीई किट पहनकर आढतियों के सैम्पल लिये|
नगर मजिस्ट्रेट नें बताया कि अब अर्राअबाजपुर सब्जी मंडी में भी आढतियों के सैम्पल लिए जाने की भी तैयारी है| जिला कोरोना प्रभारी डॉ० राजवीर सिंह, मंडी सचिव आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments