Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIME19 बोरी जर्दा सहित गुटखा व्यापारी रवीश गिरफ्तार

19 बोरी जर्दा सहित गुटखा व्यापारी रवीश गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीते दिन पुलिस ने गुटखा के थोक व्यापारी के घर से बड़ी मात्रा में गुटखा का जर्दा बरामद कर व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया| जिससे अबैध रूप से गुटखा का कारोबार करने वाले व्यापारियों में हड़कंप है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रस्तोगी निवासी गुटखा व्यापारी रवीश रस्तोगी के घर से स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम के साथ शहर कोतवाली पुलिस नें छापेमारी की थी| जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी| जिसके बाद पुलिस ने 19 बोरी जर्दा के साथ आरोपी व्यापारी रवीश को गिरफ्तार कर लिया| उनके खिलाफ पल्ला चौकी इंचार्ज सुनील कुमार नें धारा 188, 269, 270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया|  व्यापारी की गिरफ्तारी के बाद उसे कोतवाली से ही मुचलका भराकर छोड़ा गया| रवीश व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष भी हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments