Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा पार में भीषण गर्मी में बिजली कटौती से हाहाकार

गंगा पार में भीषण गर्मी में बिजली कटौती से हाहाकार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) गर्मी शुरू होते ही गंगापार में विद्युत की अघोषित कटौती शुरू हो गई है। जिसके कारण लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंधाधुंध विद्युत कटौती से लोग परेशान हो गए हैं।
कस्बे के उपकेंद्र फीडर से जुड़े गांव राजेपुर, कड़क्का, अलीगढ़, बरुआ, हमीरपुर सोमवंशी, दौलतपुर व निविया सहित लगभग 85 गांव में बिजली कटौती से भीषण समस्या पैदा हो गयी है| गर्मी बढने से लोड भी बढ़ गया है| आसपास के क्षेत्रों में हो रही बेतहाशा विद्युत कटौती से इस भीषण गर्मी में लोग उबल जा रहे हैं। सुबह जैसे ही सूर्य की किरणों का तेज बढ़ता है वैसे ही बिजली भी अपना रंग दिखाना शुरू कर देती है। लोगों को गर्मी में कही भी आराम नहीं मिल रहा है। अंदर रहे तो गर्मी से बेहाल, बाहर रहे तो कोरोना लगने का डर। इतना ही नहीं अगर बिजली आई भी तो वोल्टेज की समस्या। लो-वोल्टेज के कारण कूलर, पंखा भी बेकार साबित हो रहा है। इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। पसीने से तर बतर लोग हाथ में बेना लेकर किसी तरह दिन-रात काट रहे हैं। इस भीषण गर्मी में बिजली न रहने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।  दोपहर में बिजली कटौती और रात की आँख मिचौली के चलते ग्रामीणों में आक्रोश है|
अवर अभियंता सतेन्द्र कुमार नें बताया कि बिजली का समय नियंत्रण कक्ष से तय होता है| गंगा पार में कुल 17 घंटे बिजली दी जा रही है| फाल्ट आदि होनें से बिजली बंद की जाती है| जिससे सप्लाई 14 घंटे ही हो पाती है| व्यवस्था में सुधार के प्रयास किये जा रहे है|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments