Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेश में कोरोना से 24 घंटे में 100 मौतें, 3967 नए के,...

देश में कोरोना से 24 घंटे में 100 मौतें, 3967 नए के, संक्रमितों का आंकड़ा 81970

नई दिल्‍ली: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,967 नए मामले सामने आए हैं और 100 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्‍या 81,970 पहुंच गई है। हालांकि, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने के प्रतिशत में लगातार इजाफा हो रहा है और अब तक 27,920 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं। इस तरह भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ एक्टिव केस 51,401 हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर 2,649 लोगों की मौत हो चुकी है|
कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र में हालात काबू में आने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब तक यहां 27524 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 1019 लोगों की इस जानलेवा वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित इलाकों में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इस महाराष्ट्र के सांगली ज़िले से एक अच्‍छी खबर आई। यहां एक 94 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस को मात दी। मिरज कोविड-19 अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सेज़ ने तालियां बजाकर 94 वर्षीय बुजुर्ग महिला को विदा किया।
तमिलनाडु कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक कोविड-19 के 9674 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 66 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान तमिलनाडु में अनुष्ठान और समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन कर अपना पेट भरने वाले रामेश्वरम के लोक कलाकार लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित हैं। रामेश्वरम में लोक कलाकारों के 100 से ज्यादा परिवार इस वक़्त अपनी रोजी-रोटी के लिए जूझ रहे हैं, पिछले 50 दिनों से यहां कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है।
गुजरात में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां अब तक 9591 लोग इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 586 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस दौरान 3753 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। गुजरात के अहमदाबाद में एक हफ्ते बाद आज दुकानें खुलीं, लोग खरीदारी करते दिखे। अहमदाबाद नगर निगम ने आदेश जारी कर 7 मई से 15 मई सुबह 6 बजे तक दवाई और दूध की दुकानों को छोड़ कर बाकी सभी दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया था।
इधर, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्‍य में आज 55 और कोविड-19 केस सामने आए हैं। अब पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,589 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,818 हो गई है और 125 सक्रिय मामले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments