Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTहाईटेंशन लाइन का करंट घर में उतरने से ग्रामीण की मौत

हाईटेंशन लाइन का करंट घर में उतरने से ग्रामीण की मौत

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज प्रतिनिधि) घर के भीतर केबिल के सहारे उतरा हाई टेंशन लाइन के करंट से ग्रामीण की मौत हो गयी| परिजनों नें जेई पर लापरवाही का आरोप लगाया है| ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष है|
थाना क्षेत्र के ग्राम मंझना उस्मानपुर निवासी 30 वर्षीय वेदपाल सिंह पुत्र सुखवासी लाल के घर में हाई टेंशन लाइन का करंट उतर गया| जिससे मीटर में आग लग गयी| मीटर में आग लगी देख वेदपाल सिंह घर के भीतर लगे इंवर्टर को बंद करने के चक्कर में हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया| जिससे उसकी हालत गम्भीर हो गयी| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजनों नें आरोप लगाया कि जेई अजय कुमार से हाई टेंशन लाइन ठीक करने की शिकायत की गयी थी लेकिन उन्होंने कोई काम नही किया| जिससे वेदपाल उसकी चपेट में आ गया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments