Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOW18 मई से शिक्षक चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन, जून में नियुक्ति

18 मई से शिक्षक चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन, जून में नियुक्ति

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 18 मई से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। शासन ने बुधवार को बेसिक शिक्षा परिषद का प्रस्ताव मिलते ही चयन प्रक्रिया शुरू कराने की तत्काल मंजूरी दे दी। आदेश है कि जून के पहले सप्ताह में जिलों में काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया जाए। अब परिषद सचिव इस संबंध में अभ्यर्थियों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश देंगे।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा में एक लाख 46 हजार 60 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। इनमें से 69000 का चयन पदों के सापेक्ष होना है। चयन प्रक्रिया अब मेरिट के अनुसार आगे बढ़ेगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परिषद सचिव को रिजल्ट की अधिकृत प्रति भेजी उसी समय शासन को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया। उस पर विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह ने मुहर लगा दी है।
ऐसे चलेगी चयन प्रक्रिया
विज्ञप्ति का प्रकाशन : 17 मई
ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन पत्र भरने की शुरुआत : 18 मई से
आवेदन की अंतिम तारीख : 26 मई रात्रि 12 बजे तक
आवेदनपत्रों की जांच के बाद सूची डाउनलोड करना : 27 से 31 मई तक
जिलों में काउंसिलिंग और नियुक्ति पत्र निर्गत : तीन से छह जून तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments