Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOW69000 शिक्षक भर्ती के लिए जल्द शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

69000 शिक्षक भर्ती के लिए जल्द शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 69000 शिक्षकों को नियुक्ति देने के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के प्रभारी सचिव विजय शंकर मिश्र ने बताया कि उनकी तैयारियां पहले से चल रही हैं, केवल रिजल्ट मिलने का इंतजार है। बुधवार को परिणाम सूची मिलते ही शासन को प्रस्ताव भेज देंगे। एनआइसी से बैठक के बाद आवेदन ऑनलाइन लेने की तारीखें तय हो जाएंगी, तब विज्ञप्ति जारी करेंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्रभारी सचिव विजय शंकर मिश्र ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जिलों में अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग और नियुक्ति देने के संबंध में शासन ही निर्णय लेगा। अभी इस संबंध में कोई नियम तय नहीं हुआ है। पहले की भर्ती में काउंसिलिंग में एकेडमिक आदि प्रमाणपत्र लेकर अभ्यर्थियों को जाना पड़ता था। शासन इस संबंध में जो निर्देश देगा उसका उल्लेख विज्ञप्ति में किया जाएगा।
बता दें कि 68500 शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम आने के 23वें दिन नियुक्ति पत्र मिल गया था और भर्ती नौ माह में पूरी कर ली गई थी, जबकि 69000 भर्ती कोर्ट में फंसने के कारण 16 माह हो चुके हैं, अब लॉकडाउन चल रहा है इससे नियुक्ति मिलने तक कितना समय लगेगा यह अभी स्पष्ट नहीं है। वैसे हाईकोर्ट ने तीन माह में भर्ती पूरी करने का आदेश दिया है।
रिजल्ट में 910 अभ्यर्थी गुम
परीक्षा संस्था ने छह जनवरी 2019 को जारी विज्ञप्ति में दावा किया था कि इम्तिहान में 4,10,440 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, जबकि रिजल्ट देने के समय यह संख्या 4,09,530 दी गई है। ऐसे में 910 अभ्यर्थी कहां चले गए यह स्पष्ट नहीं है।
उत्तीर्ण 146060 अभ्यर्थियों का मेरिट से होगा चयन
आपको बता दें कि 68500 शिक्षक भर्ती का परिणाम मंगलवार दोपहर बाद घोषित कर दिया गया है। परिषदीय स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा में दोगुने से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र ने अनुसार भर्ती में शिक्षकों के पद 69000 हैं, जबकि रिजल्ट में सफल होने वालों की संख्या 1,46,060 है। उत्तीर्ण होने वालों का प्रतिशत 35.66 है। अब सहायक अध्यापक पद पर चयन मेरिट के आधार पर हो सकेगा। आधे से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी शिक्षक नहीं बन सकेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट http://atrexam.upsdc.gov.in पर बुधवार से परिणाम देख सकते हैं।
कोर्ट ने तीन माह में भर्ती पूरी करने का दिया है आदेश
आपको बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है। यह भर्ती कटऑफ अंकों के विवाद के कारण अधर में लटकी पड़ी थी। छह मई को कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा कटऑफ बढ़ाने के फैसले को सही ठहराया और पूरी भर्ती प्रक्रिया तीन माह के भीतर पूरी करने का आदेश दिया है। इस आदेश के तहत सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 65 फीसद और अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 60 फीसद अंक पाकर उत्तीर्ण होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments