Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में 146060 अभ्यर्थी सफल

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में 146060 अभ्यर्थी सफल

प्रयागराजप्रदेश में करीब डेढ़ वर्ष के लंबे इंतजार के बाद परिषदीय स्कूलों की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम घोषित हो गया। मंगलवार को 69000 की शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। इनमें 146060 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। इस भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को प्रदेश भर में कराई गई थी। परीक्षा में 35.66 फीसदी उत्तीर्ण हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षा समिति की बैठक के बाद रिजल्ट जारी किया। अब इसकी मेरिट तैयार की जाएगी। इसमें सफल होने वाले आधे अभ्यर्थियों को ही नौकरी मिलेगी। इस परीक्षा में सर्वाधिक उत्तीर्ण अभ्यर्थी ओबीसी वर्ग से हैं। 84 हजार से अधिक ओबीसी ने परीक्षा पास की है। इस परीक्षा के माध्यम से ही लंबे समय बाद बीएड अभ्यर्थियों को मौका मिला है।
पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों पर प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-एक (यानि कुल तीन-तीन) नंबर सभी अभ्यर्थियों को एक समान रूप से दिया गया है। 6 जनवरी 2019 को आयोजित परीक्षा के लिए पंजीकृत 431466 अभ्यर्थियों में से 409530 सम्मिलित हुए थे। इनमें से 146060 (35.66 प्रतिशत) सफल हैं। सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी 84868, एससी 24308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी पास हैं। कोर्स के अनुसार डीएलएड (बीटीसी) करने वाले 38610, शिक्षामित्र 8018, बीएड 97368 और अन्य पाठ्यक्रम करने वाले 2064 अभ्यर्थी सफल हैं। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना परिणाम बुधवार से वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी  बुधवार से परीक्षा नियामक प्राधिकारी ( उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ) की आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र एसोसिएशन ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। वकील गौरव यादव की ओर से दायर इस याचिका में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने या उसे रद करने की मांग की गई है।
पिछले सप्ताह बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर करने का आदेश दिया था। आदेश के मुताबिक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 फीसदी अंक लाने होंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि कोर्ट के निर्णय के क्रम में एक सप्ताह के भीतर 69000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया सुनिश्चित कराएं।
इस परीक्षा में बीएड डिग्री धारक सर्वाधिक 97 हजार से अधिक लोग उत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षक भर्ती की नियमित तैयारी करने वाले डीएलएड अभ्यर्थी भी 38 हजार से अधिक उत्तीर्ण हैं। शिक्षा मित्रों के परिणाम ने जरूर निराश किया है। इसमें सफल होने वालों में सिर्फ 8018 शिक्षा मित्र हैं। इस भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के सिर्फ 36614 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो सके जबकि एससी 24 हजार से अधिक उत्तीर्ण हैं।
इससे पहले आज इसका परिणाम जारी करने के लिए काफी मंथन किया गया। इसमें तीन प्रश्नों के संबंध में अंक देने या फिर उन्हें डिलीट करने के संबंध में भी निर्णय हो गया। परिणाम में 4.10 लाख अभ्यर्थियों के पास-फेल का निर्णय हो गया। अभ्यर्थी इसका परिणाम वेबसाइट पर बुधवार को देख सकेंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती करने का शासनादेश एक दिसंबर 2018 जारी हुआ था। 4,31,466 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा के दूसरे दिन सात जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा के कटऑफ अंक को लेकर विवाद शुरू हो गया। असल में भर्ती के लिए एक व पांच दिसंबर 2018 को जारी शासनादेश में कटऑफ को लेकर कोई जिक्र नहीं था।
शासनादेश में सामान्य को 65 व आरक्षित वर्ग को 60 प्रतिशत अंक कटऑफ तय किया हुआ इसी के विरोध में अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में 11 जनवरी 2019 को याचिका दायर कर दी। मांग थी कि सामान्य व ओबीसी के लिए 45 और आरक्षित वर्ग के लिए 40 फीसदी कटऑफ रखा जाए।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहाक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद , उत्तर प्रदेश, लखनऊ की इकाई सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज किया गया था, जिसमें अनुमानत: चार लाख से अधिक उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे।
रिजल्ट की घोषणा परीक्षा के लिए बनायी गयी ऑफिशियल वेबसाइट
 atrexam.upsdc.gov.in पर की जाएगी।बुधवार को https://t.co/J6rRbk7A3E पर अपलोड करने के बाद अभ्यर्थी इसे देख सकेंगे। बुधवार को 69000 शिक्षक भर्ती का रिजल्ट सार्वजनिक होगा। मंगलवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से एनआईसी को रिजल्ट उपलब्ध कराया जाएगा।
अपलोड करने के बाद बुधवार को अभ्यर्थी इसे देख सकेंगे। माना जा रहा है कि इसमें एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पास हो सकते हैं। इसके बाद कटऑफ के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित होगा। सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 97 नंबर निर्धारित है। इसमें आरक्षित वर्ग के लिए कटऑफ 90 नंबर निर्धारित है।
कोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद छह मई को विशेष अपील में डबल बेंच ने शासन के आदेश के पक्ष में फैसला सुनाया है। परीक्षा संस्था ने अंतिम उत्तरकुंजी जारी कर दी है, जिसमें तीन सवालों का कोई उत्तर दर्ज नहीं है। इसके बाद से लगातार रिजल्ट को लेकर कयास लगाया जा रहा था।परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उप्र प्रयागराज अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा समिति की बैठक मंगलवार को बुलाई गई है इसमें तीन प्रश्नों पर निर्णय होगा, उम्मीद है कि सभी को तीन कॉमन अंक मिलेंगे। शाम को परिणाम घोषित करने की तैयारी है, वहीं अभ्यर्थी वेबसाइट पर इसे बुधवार शाम से देख सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments