Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिले में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सख्त हुई पुलिस

जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सख्त हुई पुलिस

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) जिले में अब तक दो कोरोना पॉजिटिव  मिलने के बाद जिले में पुलिस को सख्ती में तेजी लाने के निर्देश पुलिस कप्तान डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने दिये सड़क पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को घर भेजा। कोरोना संक्रमण को लेकर ऐहतियात बरतने की नसीहत दी। दोपहर जगह-जगह वाहनों की सघन जांच की जाने लगी। बिना अनुमति वाहनों के परिचालक पर जुर्माना वसूला गया।
इससे पहले सोमवार की सुबह बाजार में थोड़ी चहल पहल देखी गई। लोग अपनी जरूरत के सामान खरीदने के लिए घरों से निकले। इस दौरान कहीं समझदारी का परिचय देते हुए दूर-दूर खड़े दिखाई दिए तो कहीं भीड़ दिखी। पुलिस कर्मियों ने भीड़ लगाकर खरीदारी कर रहे लोगों को समझाया और कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी के फायदों की जानकारी दी। बिना वजह कई लोग सड़कों पर मटरगश्ती करते दिखे।
एसपी नें लाल दरवाजे पर खुद खड़े होकर वाहन चेकिंग करायी व तीन सबारी बैठकर निकल रहे लोगों को सख्त हिदायत दी| इसके साथ ही साथ मास्क लगाकर ही निकलने के सलाह लोगों को दी| एसपी ने लाल दरवाजे से लेकर चौक तक फ्लेगमार्च किया| जगह-जगह दूकानदारों को भीड़ लगे होनें पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी|  सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय आदि रहे|
एसपी नें बताया कि पुलिस को सख्त निर्देश दिये गये है कि निजी वाहन बिना जाँच के नगर के भीतर प्रवेश ना करे| साथ ही बाइक पर एक से जादा लोग सबारी ना करे| यदि कोई कानून का उलंघन करता है तो उससे सख्ती से निपटा जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments