कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हॉटस्पॉट बना बेबर रोड, पूरे क्षेत्र को किया सेनेटाइज

FARRUKHABAD NEWS POLICE कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ के बेबर रोड भोलेपुर में पवन कोल्ड के पीछे मोहल्ला बगिया में बीते दिन दूसरा कोरोना पॉजिटिव मिला था| जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और बगिया मोहल्ले से 400 मीटर दायरे का पूरा क्षेत्र सील कर उसे सेनेटाइज किया गया|
बीते दिन 29 वर्षीय युवक जो कि अहमदाबाद की एक कंपनी में टेक्सटाइल इंजीनियर है। 3 मई को ट्रेन से जौनपुर पहुंचा। वहां से फतेहगढ़ आ रही बस से जेएनवी रोड स्थित मूक बधिर विद्यालय में उतारा गया। बस से कायमगंज के चार युवक भी आए थे। रात में पांचों युवक क्वारंटीन रहकर पांच मई को घर चले गए। आठ मई को युवक खुद मिशन अस्पताल स्थित क्वारंटीन फैसिलिटी सेंटर पहुंचा था और शैलेन्द्र नें खुद ही अपना टेस्ट भी कराया था| जिसके बाद बीते दिन उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन में हडकंप मच गया| जिसके बाद उसे बीते दिन ही तिर्वा मेडिकल कालेज भेजा गया था |
सोमबार को पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह, एडीएम विवेक श्रीवास्तव, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने शैलेन्द्र में मोहल्ले से 400 मीटर का पूरा क्षेत्र हॉटस्पॉट बना कर सील कर दिया| इसके बाद लाउडस्पीकर से प्रचार कराकर हिदायत दी गयी कि कोई भी प्रतिबंधित क्षेत्र में नही निकलेगा| लोग अपने घरों में रहें| इसके साथ ही पूरे क्षेत्र का सेनेटाइजेशन किया गया| पोलिटेक्निक के सामने और निर्माणाधीन ओबर ब्रिज पर बैरी केटिंग लगा दी गयी है| परिंदे को भी पर मारने की इजाजत नही है|
एडीएम विवेक श्रीवास्तव नें बताया कि पूरे क्षेत्र को सील कर हॉटस्पॉट बना दिया गया है| किसी को भी इस क्षेत्र में निकलने की इजाजत नही है| जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ लगा है|
इसे भी पढ़े- 24 घंटे में फर्रुखाबाद में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मिला केस