फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें मुख्य विकास अधिकारी ने मेजर एस0डी0सिंह मेडिकल कॉलेज में संचालित स्पेशलिटी क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया| जहां साफ-सफाई और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था कराने के कड़े निर्देश दिये|
सोमवार को क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पंहुचे डीएम-सीडीओ नें क्वॉरेंटाइन सेन्टर पर भर्ती मरीजों से बात कर हकीकत परखी| जिसके बाद जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया| उन्होंने एसडीएम सदर अनिल कुमार को सेन्टर पर रसोई संचालित कराकर भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करानें के निर्देश दिये। बीएसए को रसोई में 06 रसोईया तैनात करने के लिए कहा| उन्होंने कहा कि भोजन के साथ ही साथ पानी की बोतल उपलब्ध करायी जाएँ|
स्पेशलिटी क्वॉरेंटाइन सेन्टर में 200 बैड के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया|
उन्होंने पेयजल व विद्युत आपूर्ति सोमबार शाम तक दुरस्त करने के निर्देश दिये| ईओ फर्रुखाबाद रश्मि भारती को 10 सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर बेहतर साफ-सफाई कराए जाने की जिम्मेदारी दी| इसके साथ ही शौचालयों की बेहतर सफाई कराने के निर्देश दिये| इसके साथ ही सेंटर पर पर्याप्त पुलिस बल लगाये जाने के निर्देश दिये|
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों के सैम्पल करानें के निर्देश
जिलाधिकारी नें मेजर एस0डी0 स्पेशलिटी क्वॉरेंटाइन सेन्टर में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने के दिए निर्देश। शिवू एवं शेलेन्द्र कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवारजनों के तत्काल सैम्पल कराने के निर्देश सीएमओ डॉ९ चन्द्र शेखर को दिये|