लिंजीगंज भरे बाजार युवक को खंभे से बांधकर बेहरहमी से पीटा

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) शहर कोतवाली क्षेत्र के लिंजीगंज बाजार में मानवाधिकार को तार-तार कर युवक को खम्भे में बांधकर बेहरहमी से पीटा गया| मजे की बात यह है कि पिटाई पुलिस के सामने हुई| पुलिस मूक दर्शक बनी रही|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया निवासी पपड़ी विक्रेता सचिन की साइकिल बीते दिन चोरी हो गयी थी| रविवार को सुबह वह लिंजीगंज में हाथियापुर निवासी एक युवक को पकड़ कर उस पर साइकिल चोरी का आरोप लगाकर कुछ व्यापारियों की मदद से एक लोहे के खम्भे में पीछे हाथ पीछे करके बाँध दिया| जिससे बाद उसकी बेहरहमी से पिटाई की गयी|
मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग भी तार-तार हो हुई ही मानवाधिकार की भी बीच बाजार धज्जियां उड़ाई गयी| मामले की जानकारी होंने पर कादरी गेट चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर आ गये| लेकिन उसके सामने भी पिटाई की गयी| घटना के बाद भी आरोपी के पास साइकिल नही मिली| पुलिस आरोपी के साथ ही व्यापारी जिसने आरोपी को रस्सी से बाँधा था और साइकिल के मालिक को अपने साथ ले गयी |
अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी नें बताया कि यदि आरोपी को पकड़ा भी था तो पुलिस के पास ले जाना चाहिए था| किसी आरोपी की पिटाई का अधिकार तो पुलिस को भी नही है| यदि यह कृत्य हुआ है तो पुलिस को मानवधिकार कानून के तहत कार्यवाही करनी चाहिए|
प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय नें बताया कि उनके मामला संज्ञान में नही है| मामला संज्ञान में आने पर जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|