फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से आखिर व्यापारी के दस लाख रूपये चोरी करने वाले तीन आरोपी नकदी व बाइक आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया|
थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के मोहल्ला बीबीगंज निवासी व्यापारी अनिल कुमार वर्मा पुत्र वीरेंद्र कुमार का 10 लाख 70 हजार रूपये की रोडबेज बस में नकदी चोरी कर ली गयी थी| घटना के बाद पुलिस और स्वाट टीम से आरोपियों की तलाश शुरू की| जिसके बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी| पुलिस नें घटना को अंजाम देनें वाले आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र के नाला मछरटटा निवासी मोहित सक्सेना पुत्र अनिल कुमार, मन्नीगंज निवासी राजीव वर्मा पुत्र नरेश वर्मा, कमालगंज के कतरौली पट्टी निवासी अशोक कुमार पुत्र बेंचे लाल को स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम, कायमगंज कोतवाली प्रभारी डॉ० विनय प्रकाश राय नें टेड़ीकोन चौराहा कायमगंज से गिरफ्तार किया|
आरोपियों के पास से चोरी किये गये चार लाख की नकदी व घटना में प्रयुक्त बाइक और टाटा मौजिक और आदि कागजाद बरामद किये| जबकि उनके दो साथी फरार हो गये|
चोरी की चार लाख नकदी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES