Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDelhiकोरोना से देश में करीब दो हजार मौत, 60 हजार के पार...

कोरोना से देश में करीब दो हजार मौत, 60 हजार के पार पंहुचा संक्रमितों का आंकड़ा

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में अब तक करीब 60 हजार मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 2000 के पास पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार(9 मई) सुबह 8 बजे तक कुल 59,662 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1981 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 39,834 मरीजों का इलाज अस्पतालों में जारी है। वहीं 17847 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3320 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 95 लोगों की मौत हो गई है।महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 17974 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 694 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 7012 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना से 425 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में कोरोना वायरस से 1709 मरीज ठीक हो चुके हैं।दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 5980 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना से 1931 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 66 लोगों की मौत हो चुकी है।
अन्य राज्य जहां 3,000 मामले आए हैं, वे हैं मध्य प्रदेश (3,341), राजस्थान (3,579), तमिलनाडु (6,009) और उत्तर प्रदेश (3,214)।अन्य प्रमुख शहरों में आंध्र प्रदेश में 1,887 और 41 मौतें हुईं, बिहार में 571 मामले और पांच मौतें हुईं, हरियाणा में 647 और आठ मौतें, जम्मू-कश्मीर में 823 मामले और नौ मौतें, कर्नाटक में 753 मामले और 30 मौतें और केरल में 503 मामले और चार मौतें हुई हैं।राज्य जहां 10 से कम मामले रिपोर्ट किए गए हैं वे हैं- त्रिपुरा, मिजोरम, पुदुचेरी, मणिपुर, गोवा और अरुणांचल प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments