बसपा सांसद ने कहा रासुका लगाओ, पुलिस ने लगाया गुंडा एक्ट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बसपा के राज्य सभा सदस्य नरेन्द्र कुमार कश्यप की सिफारिश बेकार गयी है| पुलिस युवतियों को गोली मारने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी बल्कि उनपर गुंडा एक्ट लगाकर खानापूरी कर दी है|

कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने भोलेपुर की युवती प्रिया व डाली को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी लालू व भानू कटियार के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है|

बसपा सांसद नरेन्द्र कश्यप २२ मार्च को सूबे के राज्यमंत्री हीरालाल कश्यप के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचे थे| उन्होंने इमरजेंसी बार्ड में गोली से घायल डोली व प्रिया बाथम के हालचाल पूंछे तथा उनके भाई सोनू से घटना की जानकारी कर FIR देखी|

बसपा नेता जंगाली लाल बाथम ने अवगत कराया था कि ६ दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया है| सांसद श्री कश्यप ने मोबाइल फोन पर सीएमओ डॉ पोरवाल से कहा कि वह घायलों का बेहतर ढंग से इलाज कराएं| मोबाइल फोन से ही पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सागर से कहा कि शीघ्र ही विशेष टीम गठित कर हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके दिमाग ठीक कराओ और उनपर गैंगेस्टर व रासुका लगाओ |