Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीएचसी में एएनएम के पति नें फार्मासिस्ट व चौकीदार से की मारपीट,...

सीएचसी में एएनएम के पति नें फार्मासिस्ट व चौकीदार से की मारपीट, चिकित्सकों के आवास पर पथराव

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी प्रभारी व चिकित्सक आवास पर पथराव के साथ गाली-गलौज करने के बाद चौकीदार और फार्मासिस्ट के साथ मारपीट की| पुलिस पड़ताल कर रही है|
सीएचसी प्रभारी अधीक्षक प्रमित राजपूत नें थाना पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा है कि धर्मेन्द्र अग्निहोत्री उर्फ पप्पू निवासी अस्पताल परिसर नें सीएचसी राजेपुर में आकर चौकीदार गौरलाल के साथ मारपीट शुरु कर दी| जब चौकीदार के साथ मारपीट होती देखी तो फार्मासिस्ट प्रभाकर अग्निहोत्री के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज कर दी|
इसके बाद सीएचसी प्रभारी प्रमित राजपूत व डॉ० अभिषेक कुमार के आवास पर भी गाली-गलौज और पथराव किया| इसके बाद धर्मेन्द्र ने खुद सिर में ईंट मार ली और चला गया| घटना के बाद पुलिस नें आरोपी को थाने में बिठा लिया| थाने के बाहर आरोपी नें एक ग्रामीण के साथ भी मारपीट कर दी|
पता चला है धर्मेन्द्र की पत्नी नीरज अवस्थी अमृतपुर पीएससी पर एएनएम के पद पर कार्यरत है| धर्मेन्द्र का उसकी पत्नी से विवाद चलता है| क़स्बा इंचार्ज संजय यादव नें बताया कि आरोपी का शांति भंग में चालान किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments