Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEघर से बुलाकर ले गया दोस्त, वापस लेकर लौटा लाश

घर से बुलाकर ले गया दोस्त, वापस लेकर लौटा लाश

फर्रुखाबाद:(कंपिल प्रतिनिधि) बीते दिन घर से दोस्त को बुलाकर ले गया युवक देर रात उसकी लाश लेकर लौटा|  लाश परिजनों के सुपुर्द कर आरोपी फरार हो गया| परिजनों नें हत्या करने का आरोप लगाया| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| पुलिस नें आरोपी के घर दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ा|
थाना क्षेत्र के ग्राम नंद नगला निवासी रमेश पुत्र राजाराम को बीते बुधवार की सुबह उसका दोस्त संजू खेत से भूसा लाने की बात कहकर ले गया था| लेकिन शाम तक वापस नही लौटा| बीती आधी रात के बाद संजू रमेश का शव लेकर पंहुचा और उसे नशे में होनें की बात कहकर छोड़ कर चला गया|
परिजनों को जब रमेश के मृत होंने का पता चला तो देर रात पुलिस को सूचना दी गयी| जिसके बाद पुलिस फ़ोर्स के साथ ही साथ एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा आदि नें भी मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की | परिजनोंनें रमेश की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है| पुलिस पड़ताल कर रही है| एसपी ने बताया जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments