Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपरदेशी बाबुओं को लेकर फर्रुखाबाद पंहुची ट्रेन, छाबनी बना प्लेटफार्म

परदेशी बाबुओं को लेकर फर्रुखाबाद पंहुची ट्रेन, छाबनी बना प्लेटफार्म

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बाहरी लोगों भरकर आयी ट्रेन जब फर्रुखाबाद पंहुची तो जिला प्रशासन पूरी तरह एलर्ट रहा| सुरक्षा केबल इस लिए लगायी गयी थी कि कोई प्लेटफार्म पर ना उतरे| लेकिन उनके खाने की तो छोड़ दों पीने के लिए पानी भी नसीब नही हुआ|
दरअसल शासन के आदेश पर गुजरात के साबरमती रेलवे स्टेशन से 1200 सबारियों को भरकर गुरुवार दोपहर 11 :10 बजे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पंहुची तो जिला प्रशासन पूरी तरह एलर्ट मोड़ में आ गया| नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ आदि पुलिस व पीएसी के साथ फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर आ गये और डेरा जमा लिया| ट्रेन में बैठे यात्रियों को कन्नौज, कानपुर आदि जगहों पर जाना था| लगभग ट्रेन 12 मिनट तक इस्टेशन पर खड़ी रही| जिसके बाद ट्रेन रवाना की गयी| सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मियों ने ट्रेन को चारो तरफ से घेर लिया|
खाने की पीने कोई व्यवस्था ना होनें की शिकायत
कोरोना महामारी के चलते गुजरात से यात्रियों को लेकर चली ट्रेन जब यूपी के फर्रुखाबाद में रेलवे स्टेशन पर पंहुची तो ट्रेन के भीतर बैठे यात्री प्लेट फार्म की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे थे| अधिकतर लोगों नें ट्रेन में खाना-पानी आदि की व्यवस्था ना होने और टिकट के पैसे भी बसूल किये जाने की शिकायत की|
शुक्रवार को सुबह 1200 लोगों को लेकर फर्रुखाबाद पंहुचेगी दूसरी ट्रेन
शुक्रवार को सुबह लगभग 5:30 बजे एक ट्रेन फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन पर 1200 यात्रियों को लेकर पंहुचेगी| जिसके लिए प्लेटफार्म 3 व 4 पर गोले बनाये गयें है| सभी यात्री फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर उतार कर रोडबेज बस से रवाना किये जायेंगे|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments