Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमौत के 24 घंटे बाद पंचनामा भरने पंहुची पुलिस, युवक निकला जिंदा

मौत के 24 घंटे बाद पंचनामा भरने पंहुची पुलिस, युवक निकला जिंदा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) ट्रैक्टर पलटने से जख्मी युवक की उपचार के दौरान बरेली के एक अस्पताल में मौत हो गयी थी| पिता ने पुलिस को उसकी मौत की सूचना थाने में तहरीर देकर दी| जब पुलिस पंचनामा भरने पंहुची तो युवक कथित रूप से जिंदा निकला| उसे तत्काल सीएचसी भेजा गया|
थाना क्षेत्र के  ग्राम कुसमापुर निवासी राम सिंह नें पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 1 मई को उनका 22 वर्षीय पुत्र आदेश ट्रैक्टर पर बैठकर खेत में जा रहा था| उसी समय वह ट्रैक्टर पलटने से जख्मी हो गया और बरेली में उपचार के दौरान उसकी मौत की पुष्टि चिकित्सकों नें कर दी|
बीते दिन तीन बजे हुई मौत के पुष्टि के बाद मंगलवार को कस्बा इंचार्ज संजय यादव पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए उसके घर पंहुचे| उसके ऊपर पड़ा कपड़ा हटाने पर पता चला उसकी पल्स और दिल दोनों चल रहे है| जिससे हडकंप मच गया| जिसके बाद तत्काल 108 बुलाकर उसे सीएचसी भेजा गया|  लगभग 24 घंटे के बाद युवक के मौत के बाद जिंदा होनें की खबर से घर पर भीड़ लग गयी| यह बात किसी को हजम नही हुई| क्षेत्र में चर्चा का बाजार तेजी से गर्म हो गया|
कस्बा चौकी इंचार्ज संजय सिंह नें बताया कि वह मृतक युवक के पिता की तहरीर पर पंचनामा की कार्यवाही करने गये थे| लेकिन परिजनों नें  युवक के शरीर में हलचल होंने का दावा किया| दिखी| जिसके बाद उसे सीएचसी भेजा गया|
सीएचसी के चिकित्सक प्रमित राजपूत नें जेएनआई को बताया कि युवक के शव का परीक्षण किया गया|  जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया है| युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी| परिजनों को भ्रम हो गया था|
यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर में दबकर जख्मी हुए युवक की उपचार के दौरान मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments