Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDelhiदेश में कोरोना से 24 घंटे में 195 की मौत, एक दिन...

देश में कोरोना से 24 घंटे में 195 की मौत, एक दिन में सबसे ज्‍यादा 3900 मामले

नई दिल्‍ली:भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों का आंकड़ा 46433 पहुंच गया है। वहीं, इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त में आकर मरनेवालों की संख्‍या 1568 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 12727 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस 32134 हैं। बीते 24 घंटों में 3900 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज्‍यादा मामले हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 195 लोगों की मौत हुई है, यह भी एक दिन में भारत में हुई मौतों की सबसे ज्‍यादा संख्‍या है।
देश में सबसे ज्‍यादा मामले महाराष्‍ट्र से सामने आए हैं। यहां अब तक 14541 मामले सामने आ चुके हैं और 583 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, यहां 2465 लोग ठीक भी हो चुके हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए मुंबई में सीआरपीसी की धारा 144, 17 मई 2020 तक लागू रहेगा। सभी गैर-जरूरी सेवाओं के लिए एक या एक से अधिक व्यक्तियों की आवाजाही (चिकित्सा कारणों को छोड़कर) रात 8 से सुबह 7 बजे के बीच प्रतिबंधित रहेगी। मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
दूसरे स्‍थान पर गुजरात है, जहां तेजी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। 5804 संक्रमण के मामले अब तक यहां सामने आ चुके हैं। वहीं, 319 लोगों की यहां मौत हो चुकी है। तीसरे स्‍थान पर देश की राजधानी दिल्‍ली है।
दिल्‍ली में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक यहां 4898 मामले सामने आ चुके हैं और 64 लोगों की मौत हो चुकी है। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने पूरी दिल्‍ली को ‘रेड जोन’ में रखा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री का कहना है कि दिल्‍ली सरकार को काफी सर्तक रहने की जरूरत है और लॉकडाउन 3 के दौरान कम से कम रियायत देनी चाहिए। हालांकि, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अब हमें कोरोना वायरस के साथ रहने की आदत डाल लेनी चाहिए, जब तक इसकी वैक्‍सीन तैयार नहीं हो जाती है। उनका कहना है कि अब सरकार की प्राथमिकता ज्‍यादा से ज्‍यादा टेस्‍ट कर पॉजिटिव लोगों को खोजकर उन्‍हें ठीक करने और मौतों को रोकने पर है।
गौरतलब है कि दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 36,45,342 लोग आ चुके हैं और हर पल ये आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं, 2,52,393 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, ये अच्‍छी बात है कि अब तक 1,194,969 कोरोना वायरस संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्‍यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अमेरिका में सामने आए हैं। यहां 1,212,835 लोग अब तक इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 69,921 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments