Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTअंतिम संस्कार में जा रही ट्राली ट्रक की टक्कर से पलटी, चार...

अंतिम संस्कार में जा रही ट्राली ट्रक की टक्कर से पलटी, चार जख्मी

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) अंतिम संस्कार में शामिल होनें जा रहे ग्रामीण ट्राली पटलने से जख्मी हो गये| चार गंभीर रूप से जख्मी ग्रामीणों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी कृष्ण मुरारी की मौत हो गयी थी| जिनका शव एक ट्राली में रखकर परिजन व ग्रामीण पांचाल घाट जा रहे थे| बेबर रोड नेकपुर स्थित एआरटीओ कार्यालय के निकट तेज रफ्तार ट्रक नें ट्राली में कट मार दिया| जिससे ट्राली अचानक पलट गयी| ट्राली पलटने से उसमे बैठे 40 वर्षीय संजू अग्निहोत्री, 40 वर्षीय नन्द किशोर, 70 वर्षीय श्याम बाबू अग्निहोत्री व सुभाष दीक्षित पुत्र कन्हैया लाल गंभीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| पुलिस पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments