Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS9 दिनों में साइकिल से नाप दी 1200 किमी की दूरी

9 दिनों में साइकिल से नाप दी 1200 किमी की दूरी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन में बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेश से लोग किसी न किसी माध्यम से अपने घर को लौट रहे है। इनमे ज्यादातर अप्रवासियों की मजबूरी यही है कि लॉकडाउन की वजह से रोजगार बंद हो गया और उनके खाने-पीने पर संकट खड़ा हो गया। ऐसे में उन्हें अपने घरों की तरफ वापस आना पड़ रहा। शुक्रवार को भी 9 दिन की साइकिल यात्रा करके जनपद पंहुचे युवकों ने आप बीती बतायी|
जनपद की सीमा रामगंगा पुल पर से गुजर रहे पडोसी जनपद शाहजंहापुर के कांठ अरुआखान निवासी उर्वेश पुत्र महेश, उपेंद्र, सर्वेश, प्रशांत, जगबीर, संजू व राजू नें बताया कि वह मुम्बई महाराष्ट्र में मजदूरी करते है| लॉकडाउन के चलते धंधा चौपट हो गया। इसके चलते उसकी सामने रोजी-रोटी का जुगाड़ कर पाना भी मुश्किल होने लगा। थकहार कर फैसला किया कि वह साधन के न होने के बावजूद अपने घर पहुंचेगा। ट्रेन और राज्य परिवहन पर पूरी तरह बैन लगने की वजह से उसने साइकिल से ही अपने घर पहुंचने की ठानी| जिसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र से  शाहजहांपुर तक 1200 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करने का फैसला किया| 9 दिनों में रात-दिन साइकिल का सफर तय कर जब वह अपने जनपद की सीमा पर पंहुचे तो उनकी आँखों में आंसू आ गये|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments