Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखबर का असर: आखिर पुलिस ने बंद कराया जुगाड़ का रास्ता

खबर का असर: आखिर पुलिस ने बंद कराया जुगाड़ का रास्ता

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के कड़े निर्देश के बाद भी गैर जनपद से लोग नाव द्वारा प्रवेश कर रहे थे|जेएनआई ने बीते दिन प्रमुखता से समाचारप्रकाशित किया था| जिस पर पुलिस सक्रिय हुई| पुलिस ने मौके पर जाकर नाव से आने का रास्ता ही बंद करा दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम कड़क्का विचपुरिया की तरफ निकालने वाली रामगंगा नदी को गैर जनपद के लोग नाव से पार कर जिले में पंहुच रहे है| जेएनआई ने रामगंगा के रास्ते जुगाड़ से जिले में दाखिल ना हो जाये कोरोना! शीर्षक पर खबर प्रकाशित की थी| जिसके बाद बुधवार को पुलिस सक्रिय हो गयी| जिसके बाद थाना पुलिस सक्रिय हुई तो थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| पुलिस को देखकर नाविक नाव छोड़कर भाग गये| पुलिस ने हिदायत दी की यदि दोबारा किसी को जिला पार कराया तो कार्यवाही की जायेगी| पुलिस ने नावों को पलटा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments