Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस ने चावल लदी डीसीएम सहित तीन को दबोचा

पुलिस ने चावल लदी डीसीएम सहित तीन को दबोचा

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) आढत से लादकर गैर जनपद जा रहे डीएमएम में भरे चावल को पुलिस ने पकड़ लिया| पुलिस डीसीएम और आरोपी थाने ले आयी| पुलिस ने आढती सहित तीन को हिरासत में ले लिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बीबीगंज में मोहल्ला अस्तबल तराई निवासी आढती राजीव राठौर की आढत पर मंगलवार को एक डीसीएम ने चावल भरा जा रहा था| उसी दौरान थानाध्यक्ष जेपी शर्मा, बीबीगंज चौकी इंचार्ज निलेश पचौरी नें डीसीएम के साथ ही आढती राजीव राठौर, बीबीगंज निवासी व डीसीएम चालक को दबोच लिया| पुलिस डीसीएम और तीनो आरोपियों को थाने ले आयी| इसके बाद सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ व पूर्ति निरीक्षक शरद कुमार थाने आ गये| पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि चावल सरकारी बोरे में नही है लिहाजा वह तहरीर नही देंगें|
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि पुलिस अभी पड़ताल कर रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments