Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमकान में रखी मिली भाजपा नेत्री के ठेके की शराब, कमरा सील

मकान में रखी मिली भाजपा नेत्री के ठेके की शराब, कमरा सील

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) केंद्र व प्रदेश सरकार नें कोरोना वायरस के चलते शराब के ठेके लॉक डाउन कर दिये हों| लेकिन उनकी ही एक पार्टी की नेत्री के ठेके पुलिस ने दबिश मारी तो पता चला कि ठेके की दारु ठेके में ना होकर कमरे के भीतर रखी मिली| हालत देखकर लगा रहा था कि शराब की बिक्री कायदे से की जा रही है|  फ़िलहाल पुलिस ने कमरा सील कर दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास-विकास तिराहे पर लोहिया मूर्ति के निकट भाजपा नेत्री मीरा सिंह का अंग्रेजी शराब का ठेका है| स्वाट टीम को सूचना मिली कि इस ठेके से चोरी से शराब की बिक्री की जा रही है| स्वाट टीम ने दबिश दी तो ठेके के ऊपर बने कमरे में शराब के गत्ते रखे मिले| स्वाट टीम की सूचना पर आबकारी टीम के निरीक्षक नीरज तिवारी, संजय गुप्ता, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय आदि मौके पर आ गये| उन्होने पड़ताल की|
आबकारी निरीक्षक नगर नीरज तिवारी ने पड़ताल की| ठेका मालिक मीरा सिंह भी मौके पर आ गयीं| सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ नें आबकारी टीम को ठेके के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये| जिसके आबकारी टीम नें कमरा सील कर दिया|
आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि शराब बैध थी| लेकिन अबैध तरीके से कमरे में रखी गयी थी| जिसके लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी और डीएम के निर्देश पर कार्यवाही होगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments