Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवती व अस्पताल कर्मी नें अलग-अलग जगहों पर लगायी फांसी

युवती व अस्पताल कर्मी नें अलग-अलग जगहों पर लगायी फांसी

फर्रुखाबाद:(कमालगंज /नगर प्रतिनिधि) अलग-अलग घटनाओं में युवती और अस्पताल कर्मी नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमेठी कोहना निवासी 25 वर्षीय मोहित शाक्य पुत्र प्रेमपाल शाक्य आवास-विकास के एक निजी अस्पताल में नौकरी कर रहा था| सोमवार को उसने गाँव में ही अमरुद के बाग़ में गमछा और टीशर्ट से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला| जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया| मौके पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज जेपी शर्मा ने जाँच पड़ताल की| इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
कमालगंज:- थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम सरफाबाद निवासी 19 वर्षीय युवती हंसरुन्नाबानो पुत्री बच्चू खां नें घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना की सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम के साथ थाना पुलिस मौके पर पंहुची और शव का पंचनामा भरा|
सीओ नें जेएनआई को बताया कि युवती के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया| जिसके चलते शव पंचनामा भरकर परिजनों को सौप दिया गया| 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments