Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeकोरोनाउन्‍नाव में दूसरा व झांसी में पहला कोरोना पॉजिटिव केस, यूपी में...

उन्‍नाव में दूसरा व झांसी में पहला कोरोना पॉजिटिव केस, यूपी में 1900 से ज्‍यादा संक्रमित, 31 की मौत

लखनऊ: जानलेवा कोरोना वायरस का कहर अब प्रदेश के कोरोना मुक्त जिलों में भी पहुंच गया है। झांसी में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव केस मिलते ही जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में आ गया। उधर,  उन्नाव मेंशुक्लागंज के आनंदनगर मोहल्ले की एक महिला को पॉजिटिव पाया गया है। वहीं, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सोमवार सुबह भी 461 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें छह लोग पॉजिटिव मिले हैं। यह सभी छह लखनऊ के हैं। इस तरह से अब प्रदेश में 1900 से अधिक लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं। इसके संक्रमण से 31 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
झांसी में पहला कोरोना पॉजिटिव का केस
झांसी में आज ओरछा गेट क्षेत्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद से जिले में खलबली मच गई है। ओरछा गेट क्षेत्र की उस गली को सील कर दिया गया है, जहां पर कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। इसी गली के एक 59 वर्ष के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इलाके को बैरिकेड लगाकर सील किया गया है। पीडि़त को मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है।
उन्नाव में मिला दूसरा कोरोना पाजिटिव केस
उन्नाव के किला क्षेत्र में तबलीगी जमात से जुड़े युवक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के 12 दिन बाद शुक्लागंज के आनंदनगर मोहल्ले की एक महिला को पॉजिटिव पाया गया। महिला की कानपुर में जांच कराई गई थी, वहां से सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके परिवार के तीन सदस्यों को आइसोलेट कर दिया। प्रशासन ने आनंदनगर मोहल्ले के एक किमी के दायरे को रेड जोन घोषित करके रास्ते और गलियों की बैरीकेडिंग करा दी गई। पुराने गंगा पुल को पूरी तरह सील कर दिया गया, जबकि नवीन गंगा पुल से किसी को शुक्लागंज से कानपुर नहीं जाने दिया जा रहा है। कानपुर से शुक्लागंज आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। रेड जोन को सैनिटाइज किए जाने का काम नगर पालिका कर रही है।
अब तक 330 मरीज स्वस्थ
लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में आज 461 सैंपल की रिपोर्ट में छह पॉजिटिव हैं। इनमें सभी लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रदेश में रविवार को कुल मरीजों का आंकड़ा 1894 पहुंच गया था। 1784 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। बीते 36 घंटे में 69 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। अब तक 330 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।
प्रदेश में आगरा टॉप पर, दूसरा स्‍थान लखनऊ का
प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक 372 मरीज आगरा में है। दूसरे स्थान पर 213 मरीजों के साथ राजधानी लखनऊ है। वहीं, कानपुर में रविवार को कानपुर में 26 मरीज मिलने के बाद अब 191 संक्रमित हो गए हैैं। रविवार को जालौन में भी एक मरीज संक्रमित पाया गया। इस तरह अब तक यूपी में कुल 68 जिलों में कोरोना वायरस के मरीज मिल चुके हैं, मगर 10 जिलों को राज्य सरकार कोरोनामुक्त घोषित कर चुकी है। 48 जिलों में अब भी कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं।
यूपी में रविवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 26 मरीज कानपुर में पाए गए। वहीं, सहारनपुर में 11 (06 मरीज रविवार शाम के), नोएडा में चार (दो रविवार शाम के), गाजियाबाद में पांच, अलीगढ़ में पांच, लखनऊ में तीन, आगरा, बदायूं, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, जालौन व संभल में एक-एक मरीज शामिल हैैं।
प्रदेश में 31 मरीजों की हुई कोरोना से मौत
प्रदेश में अब तक जिन 31 मरीजों की मौत हुई। उनमें सर्वाधिक 10 आगरा में, छह मुरादाबाद में, पांच मेरठ में, तीन कानपुर में, लखनऊ में दो और वाराणसी, बुलंदशहर ,फिरोजाबाद, बस्ती, अलीगढ़ में एक-एक लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गवा चुके हैं।
58492 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 984 की आना बाकी
यूपी में अब तक 61799 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। इनमें से 58492 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया है। वही 984 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments