भूमि पैमाइश के दौरान दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग, मारपीट में सात लहूलुहान

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि)  भूमि की पैमाइश के दौरान अचानक दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्ष हथियारों से लैस होकर आमने-सामने आ गए|  लाठी-डंडों के साथ ही जमकर गोलीबारी की गई ।जिसमें लगभग 7 लोग जख्मी हुए जिन्हें उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया।  पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
सोमवार दोपहर थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम महमदपुर तराई में लेखपाल अवनीश कुमार पैमाइश करने गए थे| उसी दौरान अचानक ग्रामीणों के दो पक्ष आमने-सामने आ गए पुरानी खुन्नस को नया रंग देकर एक दूसरे को लहूलुहान कर डाला फायरिंग वाला चलने से एक पक्ष के 27 वर्षीय सौरभ पुत्र नेकराम शाक्य, नेकराम पुत्र जबाहर लाल, मयंक पुत्र चन्द्रशेखर व दूसरे पक्ष के 40  नवीश चन्द्र व नवीन की पत्नी आशा भी घायल हुई।  सभी को लोहिया अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने पर एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ मन्नी लाल गौड़, शहर कोतवाल वेदप्रकाश पांडेय, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष जेपी शर्मा लोहिया अस्पताल पँहुचे। उन्होंने पड़ताल की।

थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनका इलाज चल रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।