Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEचौकी के सामने लाठी-डंडे चलने से कई लहुलुहान, सीसीटीवी में कैद हुई...

चौकी के सामने लाठी-डंडे चलने से कई लहुलुहान, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीती रात पुलिस चौकी के सामने दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया| देखते ही देखते दोनों में लाठी-डंडे और कांच की बोतलें चल गयी| जिससे कई लहुलुहान हुए| पुलिस के कई को हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा|
शहर कोतवाली क्षेत्र के तिकोना चौकी के सामने बजरिया मोहल्ले में शनिवार रात दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया| जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये| घटना चौकी के सामने चंद कदम की दूरी पर हुई| कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही दोनों नें एक दूसरे पर हमला बोल दिया| मारपीट में कई चुटहिल भी हो गये| जानकारी होनें पर चौकी इंचार्ज दीपक त्रिवेदी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने कई को हिरासत में ले लिया|  जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कोतवाली भेज दिया| मारपीट की घटना वहीं पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी|
चौकी इंचार्ज दीपक त्रिवेदी ने बताया कि दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया| जिसके चलते कोई कार्यवाही नही की गयी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments