Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएटा में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव घर में...

एटा में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव घर में मिले लहुलुहान, हत्या की आशंका

एटा: लॉकडाउन में एक साथ पांच लोगों की हत्‍या की खबर ने सनसनी फैला दी है। शनिवार सुबह एटा में रहने वाले परिवार के लोग घर के अंदर मृत पाए गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच दरवाजे तोड़े और अंदर प्रवेश किया तो हाल दिल दहला देने वाला था। सभी के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। मृतकों में बच्‍चे भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि हत्‍या हुई हैं या सामूहिक खुदकशी का मामला है। पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई और चर्चाओं के दौर चल रहे हैं।
शनिवार सुबह करीब नौ बजे खबर आई कि एटा के मुहल्ला श्रंगार नगर में एक ही परिवार के पांच लोगोंं की हत्या हुई है। पड़ोसियों ने जब देर सुबह तक घर से किसी को बाहर आते नहीं देखा तो उन्‍हें शक हुआ। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। राजेश्वर प्रसाद पचौरी (75), पुत्र वधू दिव्या (35) नाती आयुष (8) और लालू (1) व दिव्या की बहन बुलबुल (20) के शव घर में अलग-अलग स्थानों पर पड़े हुए थे। बुजुर्ग राजेश्वर के सिर में गहरी चोट थी, जबकि दिव्या के हाथ की नस कटी हुई थी। मौके पर ब्लेड का टुकड़ा और सल्फास की गोलियां भी पड़ी मिली हैं। घर बंद था और ताला तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हो पाई। घटना रात में किस समय हुई यह अभी साफ नहीं हो पाया है। राजेश्वर के बेटे दिलीप रुड़की में काम करते हैं वे घर पर नहीं थे। घर पर बच्चे-महिलाएं व एक बुजुर्ग ही थे। सूचना मिलते ही एसएसपी सुनील कुमार सिंह व कई अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
सिर की चोट कर रही हत्या की ओर इशारा
कहीं हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश तो नहीं की गई, इसको लेकर संशय बना हुआ है, लेकिन बुजुर्ग के सिर में गहरी चोट है, जो हत्या की ओर इशारा भी कर रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि मामला आत्महत्या का होता तो सिर में चोट कैसे लग सकती थी। बुजुर्ग की स्थिति ने मामले को उलझा दिया है इसलिए पुलिस फिलहाल किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही। हालांकि फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और उसने फिंगर प्रिंट व जांच नमूने लिए हैं। पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है|
पांच लोगों के शव एक मकान में मिले हैं, इन लोगों की हत्या हुई या मामला आत्महत्या का है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। छानबीन में शीघ्र ही स्थिति साफ हो जाएगी। – सुनील कुमार सिंह, एसएसपी एटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments