Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस चौकी के निकट दुकान में नकब लगाकर नकदी साफ़

पुलिस चौकी के निकट दुकान में नकब लगाकर नकदी साफ़

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बीती रात पुलिस के सख्त पहरे की पोल खोलकर चोरों ने दुकान में नकब लगाकरनकदी साफ कर दी| जिसके सुबह जानकारी होंने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
शहर कोतवाली के अंतर्गत पांचाल घाट चौकी के निकट कादरी गेट शांति नगर पजाबा निवासी कुलदीप पुत्र राकेश कुमार की परचून की दुकान है| बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे से नकब लगाकर प्रवेश किया| इसके बाद दुकान में रखी गुल्लक आदि सामान चोरी कर ले गये| दुकानदार कुलदीप ने बताया कि गुल्लक में बिक्री के 20-25 हजार रूपये थे|
वहीं चोरों ने उसके पड़ोसी दुकानदार नौगामाँ कैंट निवासी कुंदन की भी परचून दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास किया|
सुबह जानकारी होनें पर कुलदीप ने डायल 112 पर फोन किया| जिसके बाद चौकी इंचार्ज जेपी शर्मा फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने पड़ताल की| चौकी इंचार्ज ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments