Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो पक्षों में पथराव व फायरिंग में तीन जख्मी

दो पक्षों में पथराव व फायरिंग में तीन जख्मी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) पुराने विवाद को नया रूप देकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये| जिसके बाद मारपीट हो गयी| मारपीट के दौरान पथराव और फायरिंग भी की गयी| जिससे तीन ग्रामीण जख्मी भी हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया है| पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाऊदपुर नदसा निवासी दीपांशु पुत्र प्रदीप कुमार अपनी बाइक से भूसा ले  जा रहा था| बाइक को तेजी से निकालने पर तुलाराम पुत्र बाबूराम ने विरोध कर दिया| जिसके बाद दीपांशु के साथ मारपीट हो गयी| दीपांशु ने इसकी सूचना परिजनों को दी| सूचना मिलने से आक्रोशित दीपांशु समर्थक मौके पर आ गये| जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट पथराव हो गया| फायरिंग भी की गयी| जिससे लखन पुत्र बाबू राम, रुपेश पुत्र भुवनेश, कुलदीप आदि जख्मी हो गये| उन्हें उपचार हेतु लोहिया अपस्ताल भेजा गया|
घटना की सूचना मिलने पर हल्का इंचार्ज अमित शर्मा मौके पर आ गये| उन्होंने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया| पुलिस पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments