Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रतिबंधित बत्ती लगाकर घूम रही एम्बुलेंस का चालान

प्रतिबंधित बत्ती लगाकर घूम रही एम्बुलेंस का चालान

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) पुलिस अधिकारियों की गाड़ियों में लगने वाली बत्ती एम्बुलेंस में लगाकर घूम रहे चालक को पुलिस ने रोंक लिया| उसकी बत्ती नोच कर उसका चालान कर दिया|
दरअसल लाल दरवाजे पर सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ट्राफिक इंचार्ज देवेश कुमार के साथ वाहनों की चेकिग कर रहे थे| उसी दौरान एक एम्बुलेंस चालक अपनी गाड़ी में पुलिस अधिकारियों खासकर एसपी और सीओ आदि की गाड़ी में लगने वाली बत्ती लगी थी| चालक ने अपना नाम समीर पुत्र फहीर निवासी हरदोई बताया| उसने कहा कि वह लखनऊ से मरीज लेकर शाहजंहापुर और वहां से फर्रुखाबाद मरीज लेकर आया था|
जिसके बाद सीओ के निर्देश पर उसकी एम्बुलेंस में लगी प्रतिबंधित लाइन पुलिस ने नोच ली और उसकी गाड़ी का चालान कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments