Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकेन्द्रों पर गेंहू की खरीद कम होनें से डीएम खफा

केन्द्रों पर गेंहू की खरीद कम होनें से डीएम खफा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी ने शुक्रवार को गेंहू खरीद केन्द्रों का निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें खरीद कम मिलने से उन्होंने खरीद बढ़ाने के निर्देश केंद्र प्रभारी को दिये|
शुक्रवार को डीएम मानवेन्द्र सिंह सातनपुर मंडी खाद निगम के गेंहू क्रय केंद्र पर पंहुचे| केन्द्र प्रभारी शुभम गंगवार ने डीएम को बताया कि अब तक 238 कुन्टल, केन्द्र प्रभारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि अभी तक 463 कुन्टल व पीसीएफ के केंद्र प्रभारी मुकेश गंगवार ने बताया कि कुल 159 कुन्टल गेहूॅ की खरीद हुई है| वहीं पीसीएफ गोदाम में पंजीकरण कम होनें से खरीद में कमी पाई गई| जिस पर डीएम ने गेहूं की खरीद में सुधार लाने के निर्देश केंद्र प्रभारियों को दिये| उन्होंने कहा कि
केन्द्रों पर पेयजल की उचित व्यवस्था के निर्देश
डीएम ने सभी केंद्र प्रभारियों को कम से कम तीन-तीन बड़े मटके रखवाकर पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये| शासन की मंशा के अनुसार क्रय केन्द्रों पर अधिक से अधिक किसानों का गेहूॅ क्रय कर किया जाये| एसडीएम सदर अनिल कुमार आदि रहे|
किसानों का भुगतान 72 घंटे में करें केंद्र प्रभारी
जिलाधिकारी ने निजी दुकानदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्होंने सरकारी गेंहू क्रय केन्द्रों के प्रभारियों को 72 घंटे के भीतर किसानों के गेंहू का भुगतान करने के भी निर्देश दिये|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments