Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगाँव-मोहल्ले में आये नये व्यक्ति की तत्काल दें सूचना:डीएम

गाँव-मोहल्ले में आये नये व्यक्ति की तत्काल दें सूचना:डीएम

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के साथ वालेंटियर्स के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग को और बेहतर तरीके से लड़ने के मंत्र दिये|
डीएम ने कहा कि अभी भी कुछ लोग चोरी छुपे आ रहे है। लोगों को घर घर जाकर समझाए कि किसी भी नए व्यक्ति को पनाह न दें। और यदि को छुपकर आस-पास में आकर रह रहा है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें। ताकि उसे तत्काल क्वॉरेंटाइन किया जाए सके।आरोग्य सेतु एप को अवश्य डाउनलोड करे एवं घर —घर जाकर एप की महत्ता को समझाकर डाउनलोड करायें| घर में ही रहे, बार बार साबुन से हाथ धोते रहे|
उन्होंने कहा कि नये व्यक्ति के आपके गाँव-मोहल्ले में आने पर तत्काल सूचना दें| जिससे कोरोना से जिले को कोई खतरा ना हो|

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments