फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) नगर के सेनापति मोहल्ले में लगा ट्रांसफार्मर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है| बीती रात में भी उसमे आग लग गयी थी| जिसे बिजली कर्मियों नें मुश्किल से बुझा पाया|
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के मोहल्ले सेनापत में उनके आवास को जाने वाली सड़क पर एक 400 केबीए का ट्रांसफार्मर सड़क किनारे रखा है| जिसमे जर्जर खुले तार लगे है| सड़क किनारे होनें के बाबजूद उसमे लोहे की जाली नही लगी है| जिससे किसी भी दिन कोई हादसा होनें से इंकार नही किया जा सकता|
बीती रात ट्रांसफार्मर में आग लग गयी| मोहल्ले के ही अतुल जैन ने फोन कर बिजली विभाग के सूचना दी| जिसके बाद बिजली कर्मी मौके पर आ गये| उन्होंने बमुश्किल आग बुझाकर ट्रांसफार्मर चालू किया| बिजली कर्मियों ने बताया कि ओवर लोड के चक्कर में ट्रांसफार्मर में अक्सर आग लग जाती है|
अवर अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि नगर के 70 ट्रांसफार्मरों में लोहे की जाली लगाने के लिए वजट पास होने गया है| बजट पास होनें पर जाली लगायी जायेगी| सेनापत मोहल्ले के ट्रांसफार्मर की केबल बदल दी गयी है| अब आग जल्दी नही लगेगी|