Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEगोले में चप्पलें रखने के विवाद में महिलाओं में मारपीट

गोले में चप्पलें रखने के विवाद में महिलाओं में मारपीट

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाये गये गोले में चप्पल रखने को लेकर दो महिलाओं में जमकर मारपीट हो गयी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची तो महिलाओं के पुलिस के सामने भी जमकर मारपीट हो गयी| पुलिस ने बमुश्किल उन्हें अलग किया|
थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में सुबह से ही भीड़ रूपये निकालने के  लिए लगी रहती है| बुधवार को दो महिलाओं में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाये गये गोले में चप्पल रखने के लिए विवाद हो गया| विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट बीच सड़क पर होनें लगी| जिसके बाद तमाशबीनो की भीड़ लग गयी|
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये उनके सामने भी महिलाओं में मारपीट होती रही| जिसके बाद कड़ी मसक्कत कर महिलाओं को अलग किया गया|

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments