Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेश में 20 हज़ार के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, 640 लोगों...

देश में 20 हज़ार के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, 640 लोगों की अब तक मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के अब तक करीब 20 हजार मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में 600 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार(22 अप्रैल) सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 19,984 हो गई है। इनमें से 15,474 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है जबकि 3870 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 640 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 1383 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में हालात बेहद खराब
अगर हम राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 5218 तक पहुंच गए हैं। यहां कोरोना से 251 लोगों की मौत हो गई है। वहीं यहां 722 लोग अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य गुजरात की बात करें तो यहां अब तक कुल 2178 मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना वायरस के 90 लोगों की मौत हो गई है। यहां 139 मरीज ठीक हो चुके हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के अब तक कुल 2156 मामले सामने आए हैं। राज्य में मौतों का आंकड़ा 47 तक पहुंच गया है। दिल्ली में 611 मरीज ठीक हो चुके हैं। राजस्थान की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के अब तक कुल 1659 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 25 लोगों की मौत हुई है और इस दौरान 230 लोग ठीक हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments