देख लो डीएम साहब: लिंजीगंज में थोक के भाव टूट रहा सोशल डिस्टेंसिंग

FARRUKHABAD NEWS POLICE कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) कोरोना के कहर से बचने के लिए सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का मंत्र दिया है| जिसका पालन करके हम कोरोना के आने वाले खतरे से बच सकते है| लेकिन पालन करने और करवाने वाले ही आपस में सोशल डिस्टेसिंग किये हुए है| केबल हटो बचो का खेल चल रहा है| जिसके चलते प्रतिदिन भीड़ सरकार के फरमान को पलीता लगा रही है|
जनपद स्तर पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के शख्त निर्देश है कि किसी भी कीमत पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये| एक तो खुद लोग जागरूक नही है| जो भीड़ की शक्ल में एकत्रित होकर एक दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए हो|
पुलिस की क्या बात करें| लिंजीगंज शहर कोतवली क्षेत्र के अंतर्गत आता है| एक तरफ की दुकानें कादरी गेट चौकी क्षेत्र में आती है और दूसरी लाइन की दुकानें घुमना चौकी के क्षेत्र में है| लिहाजा अब कौन करे| एक तरफ भीड़ भगाओ तो वह भागकर दूसरी तरफ चली जाती है अब उस तरफ दूसरे का क्षेत्र है| पुलिस और लिंजीगंज की भीड़ के बीच चूहा बिल्ली का खेल बीते एक महीने से चल रहा है|
मंगलवार को भी जानलेवा भीड़ एकत्रित दिखी| लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नही दिखा| सोशल डिस्टेंसिंग के गोले भी नही बनाये गये और जो बने है उनमें कोई खड़ा होना नही चाहता| रामायण कहती है कि भय बिनु होए ना प्रीत का फार्मूला ही समझ में आयेगा|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग ना अपनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|