Thursday, December 26, 2024
spot_img
Homeकोरोनाग्रेटर नोएडा व नोयडा में कोरोना मरीजों की संख्या एक सैकड़ा, सरकार...

ग्रेटर नोएडा व नोयडा में कोरोना मरीजों की संख्या एक सैकड़ा, सरकार की बढ़ी चिंता

नोएडा: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्धनगर जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने योगी आदित्यनाथ सरकार की चिंता बढ़ा दी है। यूपी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा कोरोना वायरस हॉटस्पॉट का नया केंद्र बनता जा रहा है। पूरे जिले की बात करें तो अब तक यहां पर 100 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 33 हॉटस्पॉट घोषित कर इन इलाकों को सील किया जा चुका है।
कोरोना के मामलों में जिले ने लगाया शतक
जिले में सोमवार को कुल तीन कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए, इसके बाद कोरोना का शतक लग गया। हैरानी की बात है कि सोमवार को कोरोना पीड़ित तीनों महिलाएं मिलीं। लापरवाही में डीएम का हो चुका है तबादला
यूपी का शो विंडो होने के चलते यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना मामलों पर खास नजर है। वह अप्रैल महीने में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर दौरा भी कर चुके हैं। इस दौरान हुई मीटिंग में यूपी सीएम योगी ने न केवल तत्काली डीएम बीएन सिंह को फटकार लगाई, बल्कि उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा तक दिया था। इसके बाद से यहां पर डीएम पद पर सुहास एलवाइ तैनात हैं। इसी के साथ सीएमओ भी बदले जा चुके हैं।औद्योगिक सिटी के नाते जल्द कोराना का खात्म होना जरूरी
गौतमबुद्धनगर जिले में कुल तीन शहर हैं- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण। ये तीनों ही औद्योगिक शहर हैं और राजस्व देने में भी अन्य जिलों के मुकाबले जिला सबसे आगे हैं। यूपी सरकार की भी चिंता है कि कैसे यहां से कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाई जाए।
33 हॉटस्पॉट
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुल 33 हॉटस्पॉट बन चुके हैं। रविवार तक 30 हॉटस्पॉट थे, लेकिन सोमवार को तीन महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर तीन इलाकों को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments