Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलॉक डाउन में खोलनी है दुकान तो लिखकर देना होगा

लॉक डाउन में खोलनी है दुकान तो लिखकर देना होगा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) परचून दुकानदारों के साथ एसडीएम सदर और सीओ ने बैठक कर दुकान खोलने की नियमावली समझा दी| उन्होंने साफ़ कहा कि यदि लॉक डाउन में दुकान खोलनी है तो लिखकर देना होगा| इसके बाद जिम्मेदारी दुकानदार की होगी| यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हुआ तो फिर कार्यवाही की जायेगी|
सोमवार दोपहर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार व सीओ अमृतपुर राजवीर सिंह थाने में पंहुचे और कस्बे के परचून दुकानदारों के साथ बैठक की| एसडीएम ने कहा कि शासन के द्वारा जो जो निर्देश है उनके हिसाब से ही कार्य किया जा सकता है| यदि परचून की दुकान खोलना है तो दुकानदार को सीओ और एसडीएम को प्रार्थना पत्र देना होगा| जिसमे लिखा जायेगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा, मास्क का प्रयोग खुद करके ग्राहक को बिना मास्क के आने नही दिया जायेगा| यदि उसके बाद भी नियमों का पालन नही किया गया तो कार्यवाही की जायेगी|
मंडी से बड़ी मात्रा में गुड की बिक्री होगी बंद
प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह ने बताया कि गुड़ मंडी में एक-एक ग्राहक 50 किलो गुड तक ले जा रहा है| पता चला है कि इसका प्रयोग शराब बनाने में भी हो सकता है| जिससे एक ग्राहक को अधिक मात्रा में गुड देनें पर रोक लगेगी|
इस दौरान अनिल गुप्ता, ध्रुव प्रकाश मिश्रा, शान्तिओम आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments