Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSससुर की शिकायत पर दामाद का लिया गया कोरोना सैम्पल

ससुर की शिकायत पर दामाद का लिया गया कोरोना सैम्पल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दिल्ली से किसी तरह अपने घर पंहुचे दामाद की शिकायत ससुर ने कंट्रोल रूम में कर दी| जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस ने युवक को ले जाकर उसका सैम्पल कराया और उसे होम कोरनटाइन किया|
दरअसल कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के शीशमबाग़ निवासी युवक दिल्ली की एक कम्पनी में सीए के पद पर कार्यरत था| कोरोना के चलते बीते लगभग चार दिन पूर्व वह अपने घर आ गया | लेकिन पत्नी मायके गयी हुई थी| युवक ने पत्नी को फोन कर घर आने को कहा| जिस पर ससुर ने उसकी शिकायत कंट्रोल रूम में कर दी| जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस युवक एक घर आ गयी| टीम ने युवक को ले जाकर युवक का लोहिया अस्पताल में सैम्पल कराया| इसके बाद उसे उसके घर में ही होम कोरनटाइन किया गया|
सोमवार को एक दर्जन लोगों के लिए गये सैम्पल
सोमवार को जिले भर से कुल एक दर्जन लोगों के सैम्पल लेकर जाँच के लिए भेजे गये| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज नही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments