Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघूरे की चिंगारी से लगी आग, आधा दर्जन घरों का सब कुछ...

घूरे की चिंगारी से लगी आग, आधा दर्जन घरों का सब कुछ खाक

फर्रुखाबाद:(कंपिल) घूरे की चिंगारी अचानक शोला बन गयी और देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक घरों की पूरी गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
थाना क्षेत्र के ग्राम सिसैयानगला में रविवार सुबह लगभग 10 बजे घूरे में किसी ने जलती राख फेंक दी। जिससे चल रही हवा से घूरे में आग भड़क उठी। घूरे की चिंगारी किसी तरह ग्रामीणों के घरों तक पंहुच गयी| हवा के चलते आग ने जल्द ही पूरे घर को चपेट में ले लिया। घर से उठती आग की लपटें देखकर गाँव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बाल्टियों के जरिए पानी डालकर आग बुझाने की कवायद शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना फोन से दमकल को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
आग में जगदीश पुत्र पंचमलाल, मेवाराम पुत्र पंचमलाल, विनोद पुत्र दयाराम, पप्पू , रामजी,  भगवान दास आदि का काफी नुकसान हुआ| सूचना पर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार आदि मौके पर आ गये| प्रधान शहाना बेबी, लेखपाल आदर्श आदि ने मौके पर पहुंचे।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments