कोरोना पॉजिटिव की फिरोजाबाद में मौत, यूपी की संख्या अब 17

FARRUKHABAD NEWS LUCKNOW कोरोना जिला प्रशासन

लखनऊ: सुहागनगरी के नाम से विख्यात प्रदेश के फिरोजाबाद में भी आगरा से निकला कोरोना वायरण का संक्रमण कहर बरपा रहा है। फिरोजाबाद में रविवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव की मौत हो गई। वह तब्लीगी जमातियों के लगातार सम्पर्क में था।
इस तरह से अब उत्तर प्रदेश में मृतकों की संख्या 17 हो गई है। इनमें सर्वाधिक छह आगरा के हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे पहले बस्ती के एक युवक की 30 मार्च को लॉकडाउन के दौरान मौत हुई थी, उसके बाद से सिलसिला जारी है। फिरोजाबाद में रविवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव एक शख्स की मृत्यु हो गई। तब्लीगी जमाती के संपर्क वाला यह युवक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती था। फिरोजाबाद में अब तक 40 पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले शनिवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव एक शख्स ने आगरा तथा एक ने मेरठ में दम तोड़ा था। आगरा के छह, मेरठ के तीन, मुरादाबाद के दो, तथा कानपुर, लखनऊ, बस्ती, बुलंदशहर, वाराणसी तथा फिरोजाबाद के एक-एक कोरोना वायरस पॉजिटिव ने दम तोड़ा है।
मेरठ के मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में शुक्रवार को भर्ती राजनगर निवासी 52 वर्ष के कोरोना वायरस पॉजिटिव ने शनिवार देर रात अंतिम सांस ली। जनपद में कोरोना से यह तीसरी मौत है। मेरठ में पिछले तीन दिनों में यह दूसरी मौत है। सीएमओ डा. राजकुमार ने कहा कि कोविड वार्ड में शुक्रवार देर रात दम तोडऩे वाले राजनगर निवासी 52 वर्षीय संदिग्ध का सैंपल शुक्रवार को पॉजिटिव आया है।