Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाजपा विधायक समर्थक के होटल में एक महीने से रह रहे थे...

भाजपा विधायक समर्थक के होटल में एक महीने से रह रहे थे राजस्थान और मुम्बई के व्यापारी

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) जिला प्रशासन की आँखों में धूल झोंककर भाजपा विधायक के समर्थक के होटल से मुम्बई और राजस्थान के दो व्यापारी मिले जिन्हें होटल मैनजर के साथ कोरनटाइन कराया गया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरु रोड चौक पर भाजपा के एक विधायक समर्थक का होटल है| पुलिस को सूचना मिली की उसमे बाहर प्रदेश के कुछ लोग रह रहे है| सूचना मिलने पर सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, तहसीलदार सदर राजू कुमार, कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय आदि मौके पर आ गये| उन्होंने होटल मालिक को भी मौके पर बुला लिया|
जिसके बाद होटल से मुम्बई के महाराष्ट्र निवासी महेश दबे व राजस्थान के भीलबाड़ा निवासी बृजेश कुमार पुलिस को मिले| उन्होंने बताया कि वह कपड़े का कारोबार करते है| बीते 12 अप्रैल को वह जिले में आये थे और एक कपड़ा व्यापारी के होटल में रुके थे| तीन दिन बाद 15 अप्रैल को वह भाजपा विधायक के समर्थक के होटल में आकर रहने लगे| उनको भोजन की व्यवस्था एक कपड़ा कारोबारी करा रहा था|  जिसके बाद अधिकारियों ने महेश और बृजेश के साथ होटल कर्मी कृष्णा को कोरनटाइन कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments