Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतीन शातिर चोरी की लाइसेंसी बंदूक व कार सहित गिरफ्तार, एक फरार

तीन शातिर चोरी की लाइसेंसी बंदूक व कार सहित गिरफ्तार, एक फरार

फर्रुखाबाद: पुलिस ने चोरी की लाइसेंसी बंदूक व कार सहित तीन शातिरों को दबोच लिया| उनका एक साथी फरार है| जिसकी पुलिस तलाश कर रही है|
थानाध्यक्ष नवाबगंज राकेश शर्मा व स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम के साथ संयुक्त रूप से अचरा रोड पर कछपुरा तिराहे से बरतल नवाबगंज निवासी विनोद पुत्र राम स्वरूप, धुमईया रसूलपुर निवासी महावीर पुत्र मेवाराम, शाहजहाँपुर जलालाबाद नगरिया भूड निवासी ब्रजपाल पुत्र नारायण लाल को गिरफ्तार कर लिया| जबकि उसका साथी जयपाल उर्फ़ डाक्टर उर्फ़ भूरा पुत्र बलिस्टर निवासी मैनपुरी सूजापुर भोगांव मैनपुरी फरार है| जिसकी पुलिस तलाश कर रही है|  पकड़े गये आरोपियों के पास से चोरी की गयी डबल बैरल बंदूक व चोरी की कार बरामद हुई|
पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन आरोपी गिरफ्तार किये गये है| एक आरोपी फरार है| उसकी तलाश की जा है| एएसपी त्रिभुवन सिंह,  मोहम्मदाबाद सीओ शोहराब आलम आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments