Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपारस अस्पताल आगरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, यूपी में 863 पॉजिटिव

पारस अस्पताल आगरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, यूपी में 863 पॉजिटिव

लखनऊ: विश्व को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले चके कोरोना वायरस के संक्रमण में विश्व के सात अजूबों में शुमार ताजमहल वाली आगरा का हाल बेहद खराब है। यहां पर पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 179 लोग पॉजिटिव हैं। ताजनगरी आगरा के साथ पास के दस जिलों तक कोरोना वायरस का बड़ा संक्रमण फैलाने वाले जिले के पारस हॉस्पिटल के खिलाफ शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने शुक्रवार को 983 सैंपल में 38 पॉजिटिव हैं। इनमें आगरा के सात तथा 30 लखनऊ के हैं। इस तरह से प्रदेश में अब पॉजिटिव की संख्या 863 पहुंच गई है। लॉकडाउन तथा हॉटस्पॉट में भी रेड व ऑरेंज जोन बनाने के बाद भी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण अब भयानक रूप ले रहा है। प्रदेश में आज सुबह 38 और नए संक्रमित सामने आए हैं। इसमें अकेले लखनऊ के 30 तथा ताजनगरी आगरा के सात हैं। एक शख्स गोंडा का भी पॉजिटिव मिला है। अब आगरा में सर्वाधिक 179 और उसके बाद लखनऊ में 142 कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं। प्रदेश में 864 कोरोना पॉजिटिव हैं जबकि अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
आगरा में पारस हॉस्पिटल के खिलाफ केस दर्ज
ताजनगरी आगरा के साथ पास के दस जिलों तक कोरोना वायरस का बड़ा संक्रमण फैलाने वाले जिले के पारस हॉस्पिटल के खिलाफ शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इस हॉस्पिटल से आगरा, मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़ के अलावा कन्नौज व ओरैया आदि जिलों में भी इलाज कराकर लौटे रोगियों में कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है। अब तक 23 से ज्यादा रोगी मिल चुके हैं। यहां के कई कर्मचारियों को भी वायरस संक्रमण हो चुका है। इस हॉस्पिटल से निकले रोगियों से ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण फैला है। शुक्रवार को पुलिस ने हॉस्पिटल के स्वामी डॉ. अरिंजय जैन और मैनेजर एसपी यादव के खिलाफ आइपीसी की धारा 188, 269, 270 व 271 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि पारस हॉस्पिटल आगरा का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है। ऐसे में हॉस्पिटल में भर्ती दोनों महिलाएं पहले से ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं। मौत होने के बाद आईसीएमआर की गाइडलाइन के हिसाब से सैंपल लिए गये और दोनों कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।
तब्लीगी जमातियों का कहर जारी
प्रदेश में आज 38 कोरोना वायरस पॉजिटिव में 22 तब्लीगी जमात से जुड़े लोग हैं। इस तरह से अब प्रदेश में 863 कोरोना पॉजिटिव में 495 लोग तब्लीजी जमात से जुड़े हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 179 पॉजिटिव आगरा में हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 142 लखनऊ में हैं। दोनों ही जगह तब्लीगी जमातियों की वजह से हालात बिगड़े हैं। आगरा में 79 तथा लखनऊ में 90 लोग शामिल हैं। कोरोना का संक्रमण अब प्रदेश के 49 जिलों में पांव पसार चुका है। गुरुवार को प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों में 993 संदिग्ध रोगियों को भर्ती कराया गया।
प्रदेश में अब तक मिले मरीजों में तब्लीगी जमातियों की खासी संख्या है। इसमें आगरा में 179 में से 79, लखनऊ में 142 में से 90, लखीमपुर में चार में से तीन, कानपुर में 22 में से 20, मुरादाबाद में 30 में से 19, वाराणसी में नौ में से चार, शामली में सभी 22, जौनपुर में पांच में से चार, बागपत में 16 में से 15, मेरठ में 69 में से 45, बुलंदशहर में 13 में से सात, हापुड़ में सभी 15, गाजीपुर में सभी पांच, आजमगढ़ में छह में से चार, फीरोजाबाद में 27 में से 15, हरदोई में सभी दो, प्रतापगढ़ में सभी छह, सहारनपुर में 53 में से 52, शाहजहांपुर में एक, बांदा में दो, महाराजगंज में सभी छह, हाथरस में सभी चार, मीरजापुर में सभी तीन, रायबरेली में सभी दो, औरैया में पांच में से तीन, बाराबंकी में एक, बिजनौर में सभी 13, सीतापुर सभी 14, प्रयागराज में एक, मथुरा में चार में से दो, बदायूं में पांच में से दो, रामपुर में छह में से एक, मुजफ्फरनगर में पांच में से चार, अमरोहा में दस में से सात, संभल में सभी छह, उन्नाव में एक और संतकबीरनगर में एक मरीज है। इसके अलावा नोएडा में 92, बरेली में छह, कौशांबी में दो, भदोही में एक, कासगंज में तीन, इटावा में एक, कन्नौज में चार और मैनपुरी में दो मरीज शामिल हैं। प्रदेश में जिन 14 लोगों की मौत हुई है उसमें पांच आगरा, मुरादाबाद व मेरठ में दो-दो, और लखनऊ, बस्ती, वाराणसी, कानपुर व बुलंदशहर के एक-एक मरीज शामिल हैं।
17 और मरीज स्वस्थ
प्रदेश में गुरुवार को 17 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसमें नोएडा में 12, हाथरस में चार व मेरठ में एक मरीज शामिल है। अभी तक कुल 74 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। इसमें आगरा में 10, नोएडा में 25, गाजियाबाद में सात, लखनऊ में छह, मेरठ में 14, बरेली में दो, लखीमपुर खीरी में एक, मुरादाबाद में एक, कानपुर में एक, शामली में एक और पीलीभीत के दो मरीज अस्पताल से घर भेजे जा चुके हैं।
20,374 की रिपोर्ट आई निगेटिव
प्रदेश में अभी तक 21,384 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। इसमें से 20,374 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, 205 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है। उधर, कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 10,714 लोगों को अस्पतालों में क्वारंटाइन किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments