Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगांवों की गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे कोरोना वॉरियर्स

गांवों की गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे कोरोना वॉरियर्स

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कोरोना वॉरियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया| उन्होंने कहा कोरोना वॉरियर्स (योद्धा) गांवों में होने वाली प्रतिएक गतिविधि पर अपनी नजर रखेंगे| कोई समस्या होनें पर जिला प्रशासन को अवगत करायेंगे|
डीएम ने प्रशिक्षण में बताया कि विकास खंड स्तर पर 50-50 कोरोना वॉरियर्स तैयार किए जायें| वह  जो ग्रामीण क्षेत्रों में एक कमिटमेन्ट के साथ कार्य करें। हर कार्य में वॉरियर्स द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाए। वॉरियर्स की टीम जिला प्रशासन के सम्पर्क में रहकर कार्यकरे| उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स ग्रामीण स्तर पर लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेसिंग का शत  प्रतिशत पालन करायें। ग्रामीण स्तर पर कालाबाजारी व घटतौली की सूचना की भी जानकारी दें|
उन्होंने कहा कि गाँव में किसी नये व्यक्ति के आने की सूचना मिलने पर उसे गाँव में प्रवेश ना दिया जाये| तत्काल उसे क्वॉरेंटाइन किया गया| इसके साथ ही गाँव की कोरोना वायरस से सम्बन्धित हर गतिविधि पर नजर रखी जाये| कान्फ्रेंस के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स से बात कर लॉक डाउन का जायजा लिया| सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया आदि रहे|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments